नजायज रिश्ते - भाग 7

  • 3.4k
  • 2k

अरे ठीक ही बाबा तुम चलो हम आते है। कमल ने उनसे कहा। अरे नही जीजू जी आप हमारे साथ ही चलिए। प्रीत की फ्रंड कमल का हाथ पकड़ते हुए बोली। इक शर्त पे चलुगा अगर तुम मुझे जे जीजू जी बोलना बंद करेगी तो कमल ने प्रीत की frnd से बोला।ठीक है जीजू जी अब चलो। और प्रीत की सभी फ्रेंड हसने लगी। आ जाइए आप भी ,,इतना तो कह रही है जे। 10 मिनट ही तो लगेंगे। प्रीत ने प्यार से कमल को साथ चलने के लिए बोला।और कमल प्रीत के साथ साथ चलने लगा। अरे वाह जीजा