माफियाओं की दुनिया में इनोसेंट गर्ल - 2 - वियांश रॉय सिंघानिया

  • 2.3k
  • 1.4k

विहान जो की पहले ही लेट उठा था या यू कहे की उठाया गया था जब उसे खाने की खुशबू आती हैं तो वो अपने आप को रोक नहीं पाता और जब उसे राधिका अंकल रोकते है तो वो उनके कहने पर उन्हे जवाब में बस एक बाइट कह कर आगे एक कदम ही बढ़ता है की तभी उसे किसी की रौबदार आवाज आती हैं" तुम एक मिनट लेट हो"ये जानी पहचानी आवाज सुनकर तो राधिक अंकल की पीछे मुड़कर देखने की भी हिम्मत नही होती वही विहान के कदम तो जम ही जाते है तभी उन्हे एक और आवाज