ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 17

  • 2.8k
  • 1.7k

भाग 17उधर शरद से कविता की पूछताछ जारी थी। “तो आपको नीलम पसंद नहीं थी?” कविता के इस सवाल से शरद थोड़ा भड़क गया। “अरे, मैम मैं आपको कह चुका हूँ, कि नीलम भाभी एक उम्दा इंसान थीं…मतलब…हैं, इसलिए उस नज़रिए से वो मुझे पसंद थीं, पर आप जो एंगल जोड़ना चाह रहीं हैं, वो एंगल तो दूर-दूर तक नहीं था।” कविता शरद के इस तरह बौखला जाने पर थोड़ा मुस्कुराई और बोली, “सॉरी। अच्छा ये बताएं कि नीलम और अमोल के आपस में कैसे संबंध थे।” “बढ़िया थे। दोनों साथ में खुश थे।” “पर…हमें तो पता चला है कि