दलदल में लाश

  • 1.1k
  • 447

                        दलदल में मृत           पंचम शुक्ल हत्याकांड, 1960 साउथ पोर्ट पुलिस स्टेशन। केस नंबर 174. दिनांक: 21 मार्च 1960, भारतीय दंड संहिता धारा 364 और 302: हत्या, हत्या के लिए अपहरण या अपहरण। ' मैंने इसे भाव में आकर किया, सर--- मधु के भाव में।' "जब लोग पकड़े जाते हैं तो यही कहते हैं। "नहीं साहब। ऐसा नहीं है --- मुझ पर विश्वास करो!' 'भरोसा, संदेह, ये सब बाद में आएगा। पहले यह बताओ कि शव कहां है? चलो, जल्दी! मेरे पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं है? ' तुमने उसे दफना दिया है, सर? 'कहाँ?'