धोका या प्यार - 2

  • 2k
  • 861

पिछले भाग में आपने पढ़ा की कीर्ति से लड़ाई होने के बाद कैसे रेनू को लेकर शर्त लगी रेनू एक समझदार लड़की थी जो घर से कभी-कभी बाहर निकलती थी मेने ने शर्त तो लगा ली थी पर मे यही सोच रहा था रेनू से कैसे मिलु कैसे बात हो अचानक मुझे याद आया रेनू सुबह 4:00 बजे उठकर दौड़ लगाने जाती थी मैंने भी प्लान बनाया मैं भी सुबह उठकर दौड़ लगाने जाऊंगा और उससे मिलूंगा और बात करूंगा यही सोचकर मैं पूरी रात सुबह 4:00 बजने का इंतजार करने लगा सुबह जब मेरी आँख खुली तो मैने देखा