नक़ल या अक्ल - 11

  • 2.8k
  • 1
  • 1.6k

11 मदद     रिमझिम नाना की लकड़ी की दुकान पर बैठकर उनकी कहीं कल की बात के बारे में सोच रही हैI वह सोच रही  है, ‘ऐसा क्या हुआ था,  मेरी  माँ के साथ?  नाना नानी मुझसे ज़रूर  कुछ छुपा रहें हैं ।‘ तभी एक ग्राहक  ने उसका ध्यान  अपनी तरफ खींचा, “ दीदी  यह चौंकी कितने रुपए की है?” “ सौ रुपए की है ।“ उसने  उससे पैसे लिए और चौंकी उसको पकड़ा दीं।   निहाल  कुछ देर तक सोचता रहा फिर उसके दिमाग में  एक विचार कौंधा,  उसने नंदन की तरफ देखते हुए कहा, “ हमें  एडमिट