नक़ल या अक्ल - 10

  • 2.8k
  • 1.5k

10 जुगाड़   “यह तो अच्छा नहीं हुआ, “  नन्हें ने अब परेशान होते हुए कहाI  रिमझिम,  सोना और सोमेश को भी उसके लिए चिंता होने लगीI  “एडमिट कार्ड के बिना तो वो एंट्री ही नहीं देंगे I”  नन्हें के मुँह से यह सुनकर नंदन को अपनी करनी का पछतावा होने लगा,  वो अब भी सोच रहा है कि वो इतना लापरवाह कैसे हो सकता हैI” “यार! मुझे नहीं लगता कि एडमिट बस में गिरा है, “ “आप कहना क्या चाहते हो?” सोमेश ने पूछा I “पता नहीं,  मगर कहीं तो कुछ न कुछ गड़बड़ हैI”  अब रिमझिम ने सोचते