में और मेरे अहसास - 104

  • 2.4k
  • 621

दिल की बातेँ होंठों पर आ गई तो क़यामत आ जाएंगीं l राज़ की बातेँ होंठों पर आ गई तो क़यामत आ जाएंगीं ll   ग़र जाहिर हो गये जज़्बात ओ दिल तो कहाँ छुपोगे l रात की बातेँ होंठों पर आ गई तो क़यामत आ जाएंगीं ll   पिछले दिनों मुलाक़ात में बहुत रंगीन वक्त गुज़रा l साथ की बातेँ होंठों पर आ गई तो क़यामत आ जाएंगीं ll   महफ़िल में आमने सामने बैठकर निगाहों से पीए हुए l जाम की बातेँ होंठों पर आ गई तो क़यामत आ जाएंगीं ll   मोहब्बत की आगोश में घिर कर