उजाले की ओर –संस्मरण

  • 1.4k
  • 2
  • 495

स्नेहिल नमस्कार मित्रों आशा है इस भीषण गर्मी में आप अपना ध्यान रख रहे होंगे |अब किया क्या जाए जैसा मौसम आता है हम सबको उसी के अनुसार उस मौसम को ओढ़ना बिछाना पड़ता है | हमने कितने वर्षों से प्रकृति का दोहन किया अब हर चीज़ की एक सीमा होती है न ! प्रकृति की भी सीमा जवाब दे गई और परिणाम हम सब देख ही रहे हैं | हम सबको संभलकर चलना होगा और किसी भी काम को सोच-समझकर करना होगा | एक कहानी याद आई जिसे आप सबसे साझा कर रही हूँ | एक बार एक आदमी