महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 90

  • 1.5k
  • 1
  • 624

बदली ने गाड़ी चलारहे अभय से पूछा ..जीजू ! अब आपका मूड कैसा है ? पहले रोमांटिक मूड मे थे । अभय ने नाराजगी भरे लहजे मे जबाब दिया ..पहले से अधिक रोमांटिक मूड में हूँ । बदली बनावटी ठहाका लगाकर हंसने लगी .. एकाएक बदली चुप हो गयी .. रात के 2:30 बज रहे थे, अभय के फोन पर एमसीओ का फोन आता है सर आप ठीक हैं न ? अभय ने कहा हां ठीक हूँ, अभी हम रास्ते मे ही चल रहे हैं, सर दो टेरेरिस्ट आपका पीछा कर रहे हैं । हमने स्टेशन से एक संदिग्ध को