नजायज रिश्ते - भाग 5

  • 3.6k
  • 2.4k

लेकिन कमल का फोकस पढ़ाई पर था। अब प्रीत रोज लाइब्रेरी आने लगी। इसी बहाने कमल को उससे मिलने का मौका मिल जाता था। हालांकि प्रीत और कमल ने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की थी, लेकिन कमल को दूर से देखकर प्रीत की आत्मा को शांति मिलती थी। फेर प्रीत और कमल थोड़ी बहुत बातें करने लगे। और एक दूसरे के करीब आने लगे। कमल के लिए प्रीत एक दोस्त की तरह थी। लेकिन कमल को नहीं पता था कि प्रीत के दिल में क्या है। धीरे-धीरे प्रीत और कमल अच्छे दोस्त बन गए। कभी पढ़ाई से दूर रहने