शोहरत का घमंड - 83

  • 3.5k
  • 2.4k

तब आलिया बोलती है, "आपका दिमाग तो ठीक है आप ये क्या बोल रहे हैं, एक महीने के लिए शादी, ऐसा कोन करता है"।तब आर्यन बोलता है, "तुम इतना चोक क्यो रही हो एक महीने की शादी का सुन कर, तुम्हे क्या मेरे साथ पुरी जिंदगी भर रहना है"।तब आलिया बोलती है, "मैं तो आपके पास एक सेकेंड भी ना रहूं"।तब आर्यन बोलता है, "हा तो अच्छी बात है ना की एक महीने में ही सारा काम खत्म हो जायेगा"।तब आलिया बोलती है, "मुझे तो ये समझ में नही आ रहा है कि आप मेरे ही पीछे क्यो पड़े हैं"।तब