ब्रेक अप

  • 2.6k
  • 1.4k

    ब्रेक अप  आज के लड़के लड़कियाँ प्रेम भी फटाफट और ब्रेक अप भी उतनी ही तेजी से करते हैं । कभी-कभी तो लगता है सुखद साथ के लिए वे प्रेम करते हैं। कभी-कभी दूसरों को दिखाने और जलाने के लिए भी प्रेम करते हैं। जिस्मानी जरुरत को पूरा करने के लिए भी प्रेम करते हैं । प्रेम में जब एक दूसरे को अपने प्रभामंडल / मिल्कियत  में लेने की कोशिश करते हैं तब अहं का टकराव होता है और ब्रेक अप की नौबत आ जाती है। या जब उद्देश्य पूरे नहीं होते तब भावहीन होकर ब्रेक अप कर