ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 13

  • 2.9k
  • 2k

भाग 13“बैठिए सर, बैठिए मैम।” विपुल ने कैबिन में ले‌ जाकर दोनों को बैठाया। “मिस्टर विपुल, आप नीलम को कैसे जानते हैं?” विक्रम ने पूछा। “क्या बात है सर? हुआ क्या है?” विपुल ने घबराते हुए पूछा। “बहुत जल्द पता चल जाएगा। आप पहले मेरे सवालों के सही से जवाब दें।” विक्रम अपने कड़क अंदाज़ में बोला। “सर, नीलम मेरी साली की सहेली हैं। उसने मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि मैं नीलम की हेल्प कर दूँ। तो इसलिए मैंने उन्हें यहाँ टपरवेयर का काम करने की इजाजत दे दी।” विपुल ने बताया। “और इसके बदले तुम नीलम से कमीशन लेते