गुलाबो - भाग 28

  • 2.4k
  • 1.2k

भाग 28पिछले भाग में आपने पढ़ा कि जगत रानी रज्जो और बच्चे को ले कर घर आती है। पूजा पाठ हो जाने के बाद जय अम्मा के रोकने के बाद भी रज्जो को ले कर चला आता है। वो नही चाहता था की रज्जो के रुकने से गुलाबो को कोई तकलीफ हो। अब आगे पढ़े—अब फिर होली आने वाली थी। जगत रानी ने पूरा घर लिपवा, पोतवा दिया। जय, रज्जो और सूरज आने वाले थे। वो रोज इंतजार करती की शायद आज वो आ जाएं। गुलाबो का व्यवहार देखते हुए जगत रानी ने सोचा की उसके ना रहने पर कोई