ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 11

  • 3.4k
  • 2.3k

भाग 11खिड़की गांव थाना*****************विक्रम आस-पास कई फुटेज देखने में व्यस्त था। तभी कविता वहाँ आ पहुँची। “मिल आईं नीलम की फैमिली से?” विक्रम ने पूछा। “हाँ, बहुत गरीब घर से ताल्लुक रखती है नीलम। बादली गांव में छोटा सा घर है। बुरी हालत में। समझ नहीं आया कि अमोल ने बच्चों को वहाँ क्यों भेज दिया। उसके माता-पिता ने बताया कि नीलम शादी से पहले एक स्कूल में टीचर थी। और उसने सरकारी स्कूल से पढ़कर अपनी पढ़ाई पूरी की, और साथ में ट्यूशन ले कर घर का खर्च चलाया। बहुत मेहनती रही है नीलम। उसके पिता एक बस ड्राइवर