नक़ल या अक्ल - 3

  • 4.2k
  • 1
  • 2.8k

3 कौन झूलेगा??      बस वाले के ब्रेक लगाते ही चारों बस से उतर गए। सोमेश तो धीरे धीरे गॉंव  की तरफ  बढ़ने लगा, मगर निहाल  वही  रुककर सोनाली  और रिमझिम से बात करने लगा,  सोना ने उसकी तरफ देखते हुए कहा कि “क्यों, उस दिन की मार  से तुम्हारा  पेट नहीं भरा!!”   नहीं यार !! मैं किसी से लड़ाई करने में विश्वास नहीं रखता,  हाँ कोई मारे तो मैं जवाब लेने से भी पीछे नहीं हटता।   फिर ऐसा क्यों कह रहे हों ? रिमझिम  ने पूछा।   आज मेले में आऊँगी तो देख लेना।   उसने