अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - (अन्तिम भाग)

  • 4.1k
  • 1.8k

रघुवीर को डिटेक्टिव करन ने खोजा था,उसे अन्दाजा था कि रघुवीर कहाँ जा सकता है,उसने पुलिस के साथ मिलकर उसे खोज लिया,फिर डिटेक्टिव करन पुलिस के साथ रघुवीर को लेकर पुलिस स्टेशन पहुँचा, इसके बाद रघुवीर को इन्सपेक्टर धरमवीर और सिंघानिया के सामने लाया गया और फिर दोनों से एकसाथ पूछताछ शुरू की गई,इन्सपेक्टर धरमवीर ने रघुवीर से पूछा.... "तो बताओ तुम सतरुपा को क्यों मारना चाह रहे थे", "क्योंकि वो सिंघानिया साहब को धोखा दे रही थी और मुझे धोखेबाज लोगों से बहुत नफरत है",रघुवीर बोला... "मैं तेरे बारें में सब जानता हूँ,मैं तेरे गाँव भी गया था,मुझे पता