सुसाइड पार्टनर्स - 10 (अंतिम भाग)

  • 1.9k
  • 1
  • 726

अर्थव और नित्या कॉफी पीने की कोशिश करते हैं तभी अथर्व नित्या को रोकता है और पूछता है। अथर्व : रुको..... तुम मुझे ये बताओ कि तुमने मोहित को प्रपोज कैसे किया था ?? नित्या : मैसेज किया था उसको। मैने कहा था की प्यार करते हो तो भगा के ले जाओ मुझे और शादी कर लो। उसने कहा था बहुत प्यार करता है। मुझे लगा लड़के में दम होगा तो आ जायेगा फिर आया ही नहीं वो। अथर्व : उसने तुमसे कहा कि वो आएगा?? नित्या : नहीं। अथर्व : और तुम फिर भी भाग गई घर से??? नित्या