शतरंज की बिसात - भाग 6

  • 1.9k
  • 831

"क्या मैं उसका नाम जान सकता हूँ?""अभी नहीं। अच्छा रॉबी की जाँच में कुछ मिला?""नहीं सर। सारे निशान घर के लोगों के ही हैं।" संजय की आवाज़ में कुछ निराशा थी।"अच्छा और उस डॉक्टर से पूछो जरा खून की रिपोर्ट लेकर वो कब आ रहा है?""जी सर, अभी पूछता हूँ।"अपने फोन पर डॉक्टर से बात करने के बाद संजय ने कहा "सर बस आधे घण्टे में रिपोर्ट थाने पहुँच जाएगी।""ठीक है तो मैं चलता हूँ। कुछ और महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स भी अभी आने बाकी हैं।""जी सर।"जब इंस्पेक्टर अजय थाने पहुँचे तब साहिल के दफ्तर के फोन रिकार्ड्स के साथ-साथ उसके ईमेल