देवदूत

  • 2.4k
  • 912

सुश्रुषा और करुणा नर्स के पर्याय हैं एक नर्स एक सेवाकर्मी है। उसका काम डॉक्टर से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण है, वह मरीज़ की देखभाल बहुत ध्यान से करती है। मरीज़ के अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टर और नर्स की ज़िम्मेदारी बन जाती है कि वह मरीज़ की सेवा करुणा के साथ करे और उसके दुख-दर्द को भी कम करे, वो भी लगन, मेहनत और भावना के साथ। बिलकुल भी बोरियत नहीं होती और एक नर्स मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ मरीज़ का स्वागत और देखभाल करने का काम कर सकती है। एक डॉक्टर नर्स के बिना अपंग हो