Shyambabu And SeX - 13

(24)
  • 5.4k
  • 4.7k

13 सवाल     कॉलेज से घर लौटते वक्त श्याम ने गायत्री को भी लिफ़्ट दीं। उसने भी श्याम से फेस्ट के लिए  कॉलेज का वेन्यू रखने की शिकायत की,   वह बिफरते हुए बोला, “ मैं क्या करता? उसने मेरी सुनी ही नहीं।“   अगर कल को कुछ गड़बड़ हो गई तो हमारी नौकरी पर बात आ जाएगी।   वो कोई कॉलेज के बच्चे तो है नहीं,  अब तो ज़्यादातर सब शादीशुदा ही है।   घर की दाल से बोर हो रहें होंगे,  तभी तो बाहर की बिरयानी खाने की आग लग गई है। उसने चिढ़ते हुए कहा।