Ye Ishq Bada Bedardi Hai - 4

  • 2.1k
  • 810

पिछले भाग में आपने पढ़ा , वीर जब अपने चाचा चाची को हाईवे पर हुए एक्सीडेंट के बारे मे बताने जा रहा था तभी वहां पर उसकी बहन पूनम और उसके भाई आ जाते हैं। उनके वहां आने की वजह से वीर अपने चाचा के कान मे धीरे से कुछ कहता है।वीर की बात सुनने के बाद उसके चाचाजी उसको अपने साथ घर के बाहर चलने का इशारा करते हैं। वीर भी बिना कुछ बोले अपने चाचा के पीछे पीछे घर के बाहर चल देता है।अब आगे....अपने चाचा के साथ घर के बाहर जाने के बाद वीर उनसे कहता है,