अनोखी दुनिया - भाग 1

  • 5.9k
  • 2.8k

यमन लोकप्रात: काल सभी यमन बाशियो के कानों मे एक मधुर भजन सुनाई देता है जिससे सभी लोग मंदिर में आकर उपस्थित हो जाते हैं ( जी हाँ ये ही है हमारी कहानी की मुख्य नायिका महारानी यकछीका ) एक लड़की स्वेत रंग के वस्त्रों में होती हैं जिसके लंबे घने सुनहरे रंग के केस होते है सिर मे बहुत ही सुंदर हीरो से बना ताज होता हैं जिसकी बड़ी लंबी घनी पलके गुलाब की पंखुड़ियों से होंठ नीली समुद्र सी गहरी आँखे छोटा सुंदर चेहरा चेहरे मे इतनी मसुमियत की जो कोई भी देखे अपनी नजरे ही हटा ना