एक आखिरी खत उसे

  • 2.8k
  • 945

hiii पागल दुआ करता हूं कि तुम अच्छी होगी, कभी सोचा नहीं था कि मुझे कभी तुम्हे इस तरह खत लिखना पड़ेगा या कहूं तो इस तरह हमारा रिश्ता खत्म होगा मैंने जिंदगी में अगर किसी से सबसे ज्यादा प्यार किया है तो तुम हो मगर पता नहीं क्यों तुम्हे मुझ पर यकीन क्यों नहीं आया तुम्हे लगता है कि मैं सोनू से बात करता हूं,उससे प्यार करता हूं,मगर ये सच नहीं है,काश कि एक बार तुम मुझ पर यकीन करती , मैंने कितनी कोशिश की तुम्हे तुम्हे यकीन विश्वाश दिलाने की मगर तुम नहीं मानी आखिर में तुमने रिश्ता