कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान। - 1

  • 7.9k
  • 3.2k

अमरीका के लोस एंजेलिस में सुबह के तकरीबन १० बज रहे थे।और वहां के एक खुबसूरत से घर में एक औरत किचन में काम करते हुए अपने आप में बातें कर रही थी,या अल्लाह क्या करें हम इस लड़की का,तीन दफा उसे जगाकर आए हैं लेकिन मजाल है की इस लड़की की निंद में जरा सी भी खलल पहुंची हों ।तभी पीछे से एक आदमी ने उनके दोनों कंधों पर अपना हाथ रखकर कहा, शबीना क्यों आप अपना बीपी बढ़ा रही है बच्ची है...,उठ जाएगी थोड़ी देर में...तभी उस औरत यानी की शबीना ने कहा शारीक बच्ची नहीं है...माशाअल्लाह पुरे