इश्क फरेबी

  • 3.4k
  • 1.1k

दिल्ली शहर....! कहते हैं दिल्ली दीवालों की है दिलबरों की है । लेकिन कहते हैं ना, हर खूबसूरत दिखने वाली चीज खूबसूरत नही होती ! वैसे ही दिल्ली भी है। भारत मे सबसे ज्यादा क्राईम रेट कहीं है, तो वो दिल्ली मे ही है। चलिए अब आपको दिल्ली मे रहने वाली एक ऐसी लड़की की कहानी सुनाता हूं , जिसने किसी से दिलों जान से मोहब्बत किया, और उस मोहब्बत के बदले उसको सिवाए धोखे के कुछ और नहीं मिला।ये कहानी है शिवानी बत्रा की, जो एक अच्छे खासे परिवार से belong करती थी। उसके पापा दिनेश बत्रा का गारमेंट्स