दो पल (love is blind) - 7

  • 2k
  • 1
  • 747

7 सिद्धार्थ: हा, में ही हुं। हाई, मेरा नाम सिद्धार्थ है।मिली: हेलो, मेरा नाम मिली है और ये मिरा है। इतने में ही सुभाषभाइ बीच में ही बोल पड़े, "तुम पहले से एक-दूसरे जानते हो।" "नही अंकल, पहले तो सिर्फ झगडे के साथ ही मिले थे। क्यूं?" सिद्धार्थ मिली और मिरा के सामने देखते हुए कहता है। "हा, पहले झगड़ा हुआ था, और वैसे भी अंकल-आंटी आपका बेटा बहुत लड़ाकू है।" मिली सिद्धार्थ के सामने देखते हुए कहा। राजीवजी: "पर अब तो दोस्त बनना ही पड़ेगा, क्योंकि ये दोस्ती का रिश्ता हमारी पेढ़ी दर पेढ़ी से चली आ रही है।"