अरव तैयार होकर ऑफिस निकल गया और अरुल थोड़ा लेट उठी और तैयार होकर नीचे आई तो घर के सर्वेंट को किचन कि रास्ता पूछकर गई वहां और निवेदिता से सामना हुई फिर अरुल निवेदिता को मुस्कुरा कर अभिवादन किया " गुड मॉर्निंग मम्मी जी ....निवेदिता मुस्कुरा कर बोली " गुड मॉर्निंग..तुम किचन में क्यों आईं अपने कमरे में रहना था घर के मेड तुम्हें ब्रेकफास्ट करवा देते तुम कितनी थकी हुई लग रही हो ...अरुल ने कहा" जी मैं आपसे मिलना चाहती थी सर्वेंट से पता चला कि आप यहां हैं तो किचन आ गई आपने ब्रेकफास्ट कर लिया