द सिक्स्थ सेंस... - 9

  • 2.6k
  • 1.4k

थोड़ी देर तक कुछ सोचने के बाद मिलिंद झटके से अपनी कुर्सी से उठा और उदय से बोला- इंस्पेक्टर उदय चलिये.. आप मेरे साथ चलिये सिद्धिविनायक अपार्टमेंट..!! इसके बाद मिलिंद अपने साथ उदय और अपने थाने के दो हवलदारों और उदय के साथ आयी उसकी पुलिस टीम को लेकर उस सिद्धिविनायक अपार्टमेंट के लिये निकल गया जहां सुहासी का फ्लैट था, वहां जाकर मिलिंद ने उस सिद्धिविनायक अपार्टमेंट की सोसायटी के ट्रस्टी से मुलाकात करी और उसे सारी बात जब बतायी तो वो सुहासी के फ्लैट का दरवाजा खोलने के लिये तैयार हो गया, फ्लैट में अंदर जाकर मिलिंद ने