द सिक्स्थ सेंस... - 8

  • 2.5k
  • 1.4k

सुहासी के घर जाकर भी जब उसके और उसके परिवार के बारे में इंस्पेक्टर उदय को कुछ पता नहीं चला तब उसका दिमाग जैसे शून्य सा हो गया, उसके दिमाग में अब सबसे बड़ा सवाल था कि "अब क्या??" उसने सुहासी के पड़ोसियों से पूछताछ करके ये जानने की भी कोशिश करी कि उसका कोई रिश्तेदार ऐसा हो जिससे बात करके कुछ अंदाजा लगाया जा सके कि सुहासी और उसका परिवार कहां है लेकिन वहां भी उसके हाथ कुछ नहीं लगा, जब सुहासी के पड़ोसियों से हर तरह से पूछताछ करने के बाद भी उदय के हाथ कोई सबूत नहीं