अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(२४)

  • 2.6k
  • 1
  • 1.4k

इसके बाद इन्सपेक्टर धरमवीर ने दिव्यजीत सिंघानिया को उसके विला से गिरफ्तार कर लिया, फिर उसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया,तब सिंघानिया ने इन्सपेक्टर धरमवीर से पूछा... "मुझे किस जुर्म में गिरफ्तार किया जा रहा है" "आपकी पत्नी देविका सिंघानिया के खून के जुर्म",इन्सपेक्टर धरमवीर बोले... "ये आपसे किसने कहा कि मैंने उसका खून किया है",दिव्यजीत सिंघानिया ने पूछा.... "अब आप सब कुछ सच सच बता दें तो आपके लिए ठीक रहेगा,क्योंकि मुजरिम के मुँह से सच्चाई कैंसे उगलवानी है ये हमें अच्छी तरह से पता है",इन्सपेक्टर धरमवीर बोले... "जब मैंने कह दिया कि मैंने उसका खून नहीं