चैनल की डिश वाला भूत

  • 3.3k
  • 1
  • 1.3k

यह कहानी मेरे साथ घटी एक सच्ची घटना है।हारली में कोरोना वाइरस के कारण पूरे भारत भर में लॉकडाउन किया गया था। उसी लॉकडाउन में मेरे साथ यह घटना घटी थी जो अभी मैं आपको बताने जा रहा हु।लॉकडाउन 4मैं श्याम को करीबन 8 बजे अपने घर की छत पर वॉकिंग कर रहा था।तभी कुछ करीबन 5 मिनिट बाद छत के दूसरे भाग से किसीके खखड़ाने की आवाज आई। मैं उस साइड देखने के लिए गया कि आखिर आवाज किस चीज की थी।क्योंकि छत पर मेरे अलावा और कोई भी नही था। उसी दौरान मेरी नजर चेंनल की डीश पर