भयानक यात्रा - 33 - पुलिस का बुलावा।

  • 4.7k
  • 2.5k

हमने पिछले भाग में ये देखा की!!!!! हितेश बेहोश जगपति को उठाता है फिर वो जगपति वहां से उठकर गाड़ी में बैठ जाता है , हितेश जगपति को कुछ पूछने की कोशिश करता है लेकिन जगपति तभी कोई जवाब नही देता है । गाड़ी को जंगल की मोड़ने के बाद जगपति हितेश और विवान को बताता है की ये जो भी हुआ है वो काली शक्तियों को पाने के लिए हुआ था । जो किसी तांत्रिक ने किया है , और इसे आत्मबंधना विधि कहते है । इसमें तांत्रिक चिल को बुलाने के लिए बजार से पालतू जानवरों को मार