भयानक यात्रा - 32 - अनजान तांत्रिक।

  • 3k
  • 1.2k

हमने पिछले भाग में देखा की.... जगपति के अंदेशे के कारण हितेश जगपति के साथ जाने के लिए तैयार होता है , लेकिन वहां पर विवान भी उनके साथ जाने के लिए जिद करता है । थोड़ी आना कानी के बाद हितेश उसको अपने साथ ले जाने तैयार होता है । वो लोग वहां जाकर देखते है तो उन्हे वहां मरे हुए जानवरों के शव पड़े दीखते है और वहां दुर्गंध आ रही होती है । थोड़े नजदीक जाने पर उनको किसी के बात करने की आवाज सुनाई देती है , लेकिन हितेश के गिर जाने की वजह से सतर्क