Ye Ishq Bada Bedardi Hai - 2

  • 2.2k
  • 1k

पिछले भाग में आपने पढ़ा , कैंटीन मे जब वीर कुछ लड़कों को अपनी बहन के बारे मे उल्टी सीधी बात करते हुए सुनता है तो वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाता । वो उन लड़कों को बुरी तरह से मारने लगता है । वहीं मौजूद एक लड़का भागता हुआ प्रिंसिपल के पास जाता है और उन्हें सब कुछ बता देता है। प्रिंसिपल को ये जानकर बहुत गुस्सा आता है की उनके कॉलेज मे स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई हो रही है । वो अपने कॉलेज मे लड़ाई झगड़ा बिल्कुल बर्दाश नही करते थे।अब आगे ,कुछ ही देर मे