Shyambabu And SeX - 5

(47)
  • 9.6k
  • 10.4k

5 भाग गई   अम्मा लगतार दरवाजा बजाती जा रहीं हैं। मगर वह माधुरी को ही देखे जा रहा है। “अरे !!! खोलता है या पुलिस को बुलाओ ।“ अब उसे होश आया,  उसने देखा कि वह सिरहाने को कसकर पकड़कर लेटा हुआ है और कमरे में दूर-दूर तक माधुरी का नमो निशान नहीं है। फिर उसने घड़ी देखी,  सुबह के सात  बजे हैं। इसका मतलब मैं,  सपना देख रहा था। अब वह मन मसोसता हुआ उठा और दरवाजा खोलने लगा। दरवाजा खुलते ही वह चिल्ला पड़ी,   क्या !!  कुम्भकरण की तरह सोया हुआ था, माधुरी के पापा आए