भयानक यात्रा - 31 - गुस्से मे जगपति ।

  • 2.6k
  • 1k

पिछले भाग में हमने ये देखा की ..... हितेश के कहने पर जगपति सबको लेकर खोली में चला जाता है तभी अंदर से जगपति बाहर बैठे जानवर की तरफ नजर दौडाता है , वो उनको देखकर चौंक जाता है । वो हितेश से कहता है की ये जंगली शिकारी कुत्ते है , और वो खूब अक्रामक होते है । कुत्तों के फिर से हमला करने के बाद जगपति के पिता जी सबको कुत्तों की खासियत से अवगत करवाते है , और उनको भगाने के लिए उपाय करने को बोलते है । तभी जगपति के मन में विचार आता है और