भयानक यात्रा - 30 - शिकारी कुत्ते और चील।

  • 2.8k
  • 1k

हमने पिछले भाग में देखा की ..... डिंपल के सिर पे कौवे का सिर गिरता है जिसके कारण वो डर जाती है , और उसके बाद हितेश को वो वहां अंधेरे में जाने के लिए मना कर देती है । रात को सबके सो जाने के बाद हितेश दुबकते कदम अंधेरे की तरफ अकेला चला जाता है , तभी उसका पैर किसी चीज पर पड़ता है वो मोबाइल की रोशनी करके देखता है तो उसको चारों तरफ जानवरों के शव दिखते है । उसके सामने एक बड़ा सा गगनचर भी मरा हुआ दिखता है वो गगनचर ध्यान से देखने के