भयानक यात्रा - 28 - बड़े गगनचर ।

  • 3.5k
  • 1.3k

हमने पिछले भाग में देखा की.. इंतजार करने पर भी आलोकनाथ होश में नहीं आते है इसीलिए हितेश और जगपति इंतजार में परेशान हो जाते है । जगपति उनको जागने के लिए अलग तरीका बताने कहता है तभी हितेश उनका तरीका समझ जाता है । लेकिन उमर की वजह से वो लोग आलोकनाथ को उठा ने के लिए जल्दी से वो तरीका नही अपनाना चाहते । कुछ देर बाद हर तरीका नाकाम होने के बाद हितेश पूरा पानी का बर्तन आलोकनाथ के मुंह पे डाल देता है । जिसके कारण आलोकनाथ उठ जाते है । और तभी वो सतीश के