गोकुल का चिंटू यादव

  • 9.1k
  • 1
  • 2.6k

ये कहानी है मथुरा जिले के गोकुल मे रहने वाले चिंटू ग्वाला की। चिंटू वैसे तो 19 साल का था , लेकिन उसका दिमाग बिलकुल किसी 9–10 साल के बच्चे जैसा था। चिंटू जब 10 साल का था, तब अपने मम्मी पापा के साथ बाजार जाने के दौरान उसका और उसके मम्मी पापा का एक कार से एक्सीडेंट हो गया था। उस एक्सीडेंट मे वो तो किसी तरह बच गया, लेकिन उसके मम्मी पापा नही बच पाए।एक्सीडेंट के दौरान चिंटू के सर पर गहरी चोट लगने की वजह से उसका दिमाग 19 साल की उम्र मे भी बच्चे की तरह