शिमला यात्रा

  • 2.7k
  • 1.2k

      सीमा      असीम, बरेली                                              9458606469     “यात्रा वृतांत” हिमाचल प्रदेश “शिमला के एक गाँव में, तारों की छांव में”   करोना काल में लॉकड़ाउन के कारण 6 महीने तक घर के अंदर कैद रहने के बाद दिल घबराने लगा था, और कहीं बाहर निकल के घूमने जाने का मन कर रहा था । ऐसे समय में घर परिवार के लोग बिलकुल नहीं चाहते थे कि घर का कोई भी सदस्य बाहर कहीं भी जाये तो फिर घूमने जाने देने का तो सवाल ही नहीं उठता था। उनका कहना था कि तुम तो घूमने जा रहे हो