अवनी के खिलौने

  • 1.5k
  • 405

1. कबूतरों का झुण्डकबूतरों का झुण्ड भोजन की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। वहीं दूसरी तरफ एक शिकारी पक्षियों को पकड़ने की योजना बना रहा था। बहुत कोशिश करने के बाद भी कबूतरों का झुण्ड भोजन तलाश नहीं कर पा रहा था। कुछ देर बाद थक - हार कर एक पेड़ की डाल पर सभी कबूतर बैठ गये और आपस में बात करने लगे।"न जाने आज किसकी नजर लग गयी, जिस कारण हम में से किसी को भी भोजन प्राप्त नहीं हुआ। लगता है, आज का दिन भूखे रहकर गुजारना होगा। भूख से हम लोगों का हाल इतना बेहाल