इंतकाम

  • 4.5k
  • 2
  • 1.6k

प्यार नहीं फरेब, पति का धोखा, पहाड़ से धक्का... फिर वो लौट आई, पत्नी के इंतकाम की कहानी.... | उस दिन वो काफी खुश थी, जब उसे पता चला कि वो गर्भवती है। ये बात उसने अपने पति को बताई, तो सुनकर उसका पति भी काफी खुश हुआ। उसने वादा कर दिया कि इस खुशी के मौके पर वह उसे बाहर घुमाने ले जाएगा। उसे जैसे जमाने भर की खुशियां एक साथ मिल गईं। वो 9 जून 2019 का दिन था, जब उसका पति उसे थाईलैंड के कोंग चियाम इलाके की ऊंची पहाड़ियों पर सुबह का उगता हुआ सूरज दिखाने