गुलाबो - भाग 26

  • 2.4k
  • 1.3k

भाग 26पिछले भाग में आपने पढ़ा कि रज्जो और जय के घर बेटा पैदा होता है, जिसकी सूचना वो तार से घर भेजता है। खबर मिलते ही जगत रानी और विश्वनाथ जी पोते को देखने और रज्जो को घर वापस लाने के लिए लखीमपुर के लिए चल देते है। अब आगे पढ़े —जगत रानी शाम ढलने से थोड़ा पहले जय के घर पहुंची। वो पहली बार यहां आई थी। हर चीज उसके लिए नई थी। वो गांव के बाहर इतनी दूर पहली बार आई थी। जय सब्जियां और बाकी समान लाने बाजार गया था। फैक्ट्री से उसने छुट्टी ले रखी