तुमको पाने की तमन्ना

  • 1.4k
  • 345

1.हे सुनो,ऐसा करते है,तुम पे मरते हैहमने वैसे भी तो,मर ही जाना है... 2.सुबह तेरी बातों मेंदोपहर तेरे ख्यालों मेंशाम तेरे इंतज़ार मेंरात तेरी यादों में गुज़रती हैभला कौन कहता है ये इश्क़ फुर्सत का काम हैहमें तो वक्त कम पड़ जाता हैइश्क़ को सँवारने में 3.इतरा लों,कि तुमको हासिल हूं मैं,बाकियों के लिए तो बसहसरत हूं मैं...4.इसको गुरुर मान लें या फिर अदा...! जो गुफ़्तगू के सारे सलीक़े बदल गए...!!जिस दिन उसे बताया कि वो सबसे ख़ास है...! उस दिन से उसके तौर तरीक़े बदल गए...!!5.ख़बर सुनकर मिरे मरने की वो बोले रक़ीबों सेख़ुदा बख़्शे बहुत सी खूबियां थीं