होली का इतिहास

  • 1.5k
  • 402

होली का इतिहास"दादी जी! आज तो कोई कहानी सुनानी पड़ेगी, क्योंकि श्रुति आज यूनिवर्सिटी से घर आयी है। उसकी इच्छा कहानी सुनने की है।" शैलेश की बात सुनकर दादी बोली-, "चलो ठीक है, सब लोग भोजन कर अपने बिस्तर पर बैठ जाओ।" जब‌‌ सभी लोग भोजन करके आ गये और यथास्थान बैठ गये, तब दादी कहानी सुनाने लगी। दादी ने कहानी सुनाने से पहले सभी से पूछा-, "बच्चों! तुम्हें पता है कि अभी कौन-कौन से त्योहार इस वर्ष हो चुके हैं?"श्रुति ने कहा कि-, "दादा! इस वर्ष तो मकर-संक्रान्ति, होली और नवदुर्गा त्योहार हो चुके हैं। मकर संक्रान्ति के बारे