कोई लौट के आया है

  • 1.1k
  • 285

1.दिल का क्या है कहीं भी लग जाए तबाह तो तब होता है जब कहीं ठहर जाए2.ना देख मैरी आंखों की गहराइयांख़ामोश लबों पे हैं मैरे तन्हाइयां3.रोता रहा फूल... तन्हाई में रात भर,और लोग ओस कहकर उसे... वहाँ से गुजरते रहे4.तन्हाई अच्छी लगती है सवाल तो बहुत करती है पर जवाब के लिए ज़िद नहीं करती5.इस बेईमानी के दौर में, ईमानदार को बेवकूफ कहा जाता हैं... 6.दुख दे सकते हो, बोझ लाद सकते हो...लेकिन मेरे जीने के जज्बे को नहीं छीन सकते...7.मंजिल क्या... रास्ता क्या...हौंसला हो तो फिर फांसला क्या...8.खामोशी को समझना सीखो क्योंकि टूटे हुए,लोग शब्दों का इस्तेमाल नहीं