जादुई तोहफा

  • 2.9k
  • 999

सभी लोग जानते हैं की कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है । यहां के खूबसूरत पहाड़ और वादियों की खूबसूरती किसी से भी छुपी नहीं है । लेकिन कभी कभी खूबसूरत दिखने वाली चीजों में कुछ राज भी छुपे होते हैं।ये कहानी है सन् 1996, श्रीनगर के फकीर गुजरी गांव की । ये गांव भी खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है । यहां पर अधिकतर लोग सेब की खेती करके ही अपना जीवन बसर करते थे। इन्ही लोगों मे एक परिवार था राजेश गागर का । वो लोग भी सेब की खेती किया करते थे। फकीर गुजरी