भयानक यात्रा - 19 - सतीश कहां गया ?

  • 3.5k
  • 1.7k

हमने पिछले भाग में देख की... जगपति सबको बताता है की गांव की इमारत हो या हवा उस सब में बुरी चीजों का प्रभाव है । तभी वो लोग गाड़ी में गांव की तरफ जा रहे होते है वहां हितेश को कोई अघोरी की कुटिया दिखती है । वो जगपति से गाड़ी रुकवा के वहां उसको देखने जाता है , वहां किसी मंत्रोच्चार की आवाज आ रही होती है । अंदर बैठे अघोरी का देखाव भयानक होता है उसने मांस को अपने बदन पे लपेटे हुए रखा होता है । उसकी कुटिया पे दो इंसानी खोपड़ी रखी हुई होती है